ताकत और वजन कैसे बढाएं । How to increase weight and strength
ताकत बढ़ाने वाले लड्डू
500 ग्राम उड़द दाल
500 ग्राम बेसन
250 सफेद तिल
20 ग्राम इलायची बीज
10 ग्राम बबुल गोद
10 ग्राम ढाक गोंद
50 ग्राम रासना बीज
10 ग्राम लौंग
50 ग्राम आमला
50 ग्राम सौंफ
50 ग्राम तुलसी बीज
20 ग्राम वंग भस्म
50 ग्राम अश्वगंधा
50 ग्राम शतावर
10 ग्राम स्वर्ण वर्क
10 ग्राम नाग भस्म
5 ग्राम चांदी वर्क
750 ग्राम देसी घी
औषधियों के वजन के बराबर गुड।
सबसे पहले पीसने वाले सामान को अच्छे से हाथ से पीस ले।
उसके बाद घी को गर्म करे और उसमे बबुल और ढाक को भुन ले।
फिर दाल और बेसन को भूनकर सभी चीजे मिला दे और हल्का भून ले। सभी भस्म और वर्क बाद में डालना है।
अच्छे से मिलाकर गुड गर्म करके डाले।
अब भस्म और वर्क डालकर अच्छे से मिलाकर लड्डू बना ले।
सुबह शाम 15-15 ग्राम की मात्रा में हल्के गुनगुने दूध के साथ ले। सारी कमजोरी दूर हो जाएगी।
Comments
Post a Comment