रोगी मूत्र परीक्षा | Urine Examination according to Ayurveda

रोगी मूत्र परीक्षा

• मूत्र का सैंपल कैसे ले

वैद्य को उचित है कि चार घड़ी के तड़के रोगी को उठाकर काँच के सफेद बर्तन में अथवा कांसे के पात्र में प्रथम धार छोड़ कर मुतावे ।

 फिर उस बामन को कपड़े से ढककर रक्खे। सूर्योदय होने के पीछे वैद्य उसकी परीक्षा करे ।

*परीक्षा

1️⃣  यदि रोगी का मूत्र पानी के सदृश हो, बहुत हो, कुछ नीला भी होय तो वायु के विकार का मूत्र जानिए।

2️⃣ जो मूत्र लाल कुसुम के सदृश होकर गर्म अथवा पीला टेसू के फूल के रंग के सदृश और थोड़ा उतरे तो गर्मी के रोगी का मूत्र जानिए।

 3️⃣ जिस रोगी का ठण्डा, सफेद और चिकना मूत्र उतरे उसे कफ का रोगी जानिए ।

 # साध्य रोग - चार घड़ी के तड़के का रोगी का मूत्र चार घड़ी तक धूप में रखने के पीछे वैद्य उसमें तेल की बूँद डाले। 

जो तेल की बँद मूत्र के ऊपर फैल जाय तो उस रोगी को साध्य जानिए और वह अच्छा हो जाएगा

 # कष्ट साध्य रोग - जो तेल की बूँद मूत्र के ऊपर न फैले और स्थिर होकर रह जाय तो उस रोगी को कष्टसाध्य जानिए । 

# असाध्य - यदि वह बूँद मूत्र में गिरने से चक्र के सदृश घूमती हुई डूब जाय तो वह रोगी अवश्य मरे। ओर जिस रोगी के मूत्र में तेल की बूँद पड़ते ही छिद्र हो जाय अथवा खङ्ग व दण्ड व धनुष के सदृश तेल की बूँद का आकार हो जाय तो वह भी रोगी अवश्य ही मरे । 

• यदि रोगी के मूत्र के ऊपर तेल की बूँद चौखूँटी आकार की हो जाय अथवा हंस के आकार की होय तथा कमल, हस्ती, छत्र, चमर, तोरण के आकार की हो जाय तो वह रोगी नीरोग होय। 


# जिसका मूत्र सरसों के तेल के सदृश होय उसको वातपित्त का रोग जानिए और जिसका काला और बुदबुदे लिए हुए होय तिसको सन्नि पात का रोग जानिए। और मूतते हुए जिस रोगी की लाल धार उतरे उसको महारोगी जानना और जिसकी धार काली निकले वह रोगी मर जाय और जिसके मूत्र में बकरी के मूत्र की सी बास आवे उसको अजीर्ण का अथवा पथरी का रोग जानिए ओर जिसका मूत्र गर्म और लाल अथवा केसर सा पीला होय तिसको ज्वर का रोग जानिए और जिसका कुएँ के पानी के सदृश मूत्र उतरे उसके लिङ्गरोग जानिए


• बृजवासी आयुर्वेद , मथुरा - वृन्दावन, उत्तर प्रदेश 

For consultation WhatsApp +917906834865

Comments

Popular posts from this blog

Embrace The Spring Season by Body Heat Releasing Secrets of Ayurveda | Brijwasi Ayurveda

30% Off Herbal Supplements & Personal Care: Kerala Ayurveda's Overstock Sale | Brijwasi Ayurveda

Simple Tests to Verify the Purity of Your Honey