वसन्त ऋतु में अपथ्य | Incompatible Diet in Spring season.
वसन्त ऋतु में अपथ्य —
इस ऋतु में गुरु ( देर से पचने वाले भक्ष्य पदार्थ), शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध (घी-तेल से बने हुए खाद्य पदार्थों, अम्ल तथा मधुर रस-प्रधान पदार्थों का सेवन न करें,
क्योंकि ये सभी कफवर्धक होते हैं।
गुरुशीतदिवास्वप्नस्निग्धाम्लमधुरांस्त्यजेत् ।
सा.-अ.
Do not consume heavy, oily and sour such as tamarind, pickle and sweet like sugar jaggery. etc and cold foods .
Comments
Post a Comment