Cracks of heel Balm
*वीपादिका ( cracks of heel ) का मलहम :-*
सरसों का तैल - 50 मिली
देशी मोम - 25 ग्राम
देशी कपूर - 5 ग्राम
सरसों के तैल को गर्म करें। जब तैल उबलने लगे तो उसमें धीरे-धीरे मोम मिला दें।
जब मोम पूरी तरह से घुलकर मिल जाए, तो बर्तन को आँच से उतार लें एवं ठण्डा होने दें।
थोड़ा गुनगुना रहने पर उसमें कपूर भी मिला दें। इस तरह तैयार मलहम को रात्रि में सोने से पूर्व बिवाइयों में लगाएं। पहले ही दिन से लाभ मिलने लगता है।
Comments
Post a Comment