स्वादिष्ट हर्बल टॉफी
स्वादिष्ट हर्बल टॉफी बच्चे किशोर युवा वृद्ध पुरुष एवम स्त्री सभी के लिए उपयोगी हर्बल टॉफ़ी :- *सामग्री/निर्माण विधि* छोटी सौंफ - 05 ग्राम आमला चूर्ण - 05 ग्राम सफ़ेदमिर्च - 05 ग्राम दालचीनी - 10 ग्राम मिश्री - 25 ग्राम काला नमक - 15 ग्राम पकी इमली का गूदा - 25 ग्राम सफ़ेद जीरा - 50 ग्राम नींबू रस-आवश्यक्तानसार मिश्री- कोटिंग हेतु अलग से आवश्यकतानुसार लें। सभी सामग्री अलग अलग खूब महीन कूट पीस लें और ठीक से घोटकर मिलाये। इसमें इतना नीबू का रस डालें की सारी सामग्री आपस में बंध जाए और गोली बनाने में आसानी हो, चने के बराबर की गोलियां बनाकर मिश्री चूर्ण ऊपर से बुरक कर कोटिंग करके छाया में सुखा कर हवाबंद स्टील या कांच के बर्तन में रख लें। *मात्रा-* 2 से 10 गोली दिन भर में चूसें। जिन बच्चों को ट...