दही के साथ कभी ना करें इन 5 चीजों का सेवन

 ‼️‼️ दही ‼️‼️

दही के साथ कभी ना करें इन 5 चीजों का सेवन, हेल्‍थ को पहुंचा सकता है नुकसान

दही का सेवन करते समय कुछ एहतियता जरूर बरतें.

दही (curd) को सेहत के लिए काफी लाभदायक खाद्य पदार्थ माना जाता है लेकिन कुछ चीजों को इसके साथ खाने से बचना चाहिए. इनका साथ में सेवन सेहत (Health) को नुकसान (Harmful) पहुचा सकता है.

दही (Curd) को सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. यह पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ साथ बॉडी की इम्‍यूनिटी को भी बढ़ाता है. प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर इस खाद्य पदार्थ में कैल्शियम की मात्रा भी बहुत होती है जो हमारे शरीर के बोन्‍स को मजबूत रखती है. इसके अलावा, इसमें विटामिन बी 2, विटामिन बी 12, मैग्‍नीशियम, पोटैशियम और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता है जिस वजह से यह सुपरफूड की कैटेगरी में शामिल है. इन तमाम गुणों के कारण इसे रोज खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन आपको बता दें कि सेहत के लिए इतना लाभकारी फूड के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्‍हें मिलाकर खाना इसे हानिकारक (Harmful) बना देता है. अगर आप स्‍वाद बढ़ाने के लिए ऐसा फिर भी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करने पर आप शरीर में टॉक्सिन को जगह दे रहे हैं जो आपके शरीर की इम्‍यूनिटी को तेजी से कम कर देती है. जानें क्‍या हैं वे चीजें हैं जिन्‍हें दही के साथ नहीं खाना चाहिए.


*दही के साथ दूध का , खीर का प्रयोग भी नही करना चाहिए*

1. दहीं के साथ प्याज का सेवन

गर्मी के दिनों में अक्‍सर लोग घर में रायता बनाते हैं जिसमें दही के साथ प्‍याज मिला देते हैं. यह स्‍वाद में अच्‍छा हो सकता है लेकिन सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदेह है. आयुर्वेद के मुताबिक, दही की तासीन ठंडी होती है जबकि प्‍याज का तासीर गर्म. ऐसे में दोनों का साथ प्रयोग करने पर आपको एलर्जी हो सकती है. ऐसा करने पर शरीर पर चिकत्‍ते, एक्सिमा, सोरायसिस, गैस, एसिडिटी, उल्‍टी तक हो सकती है.

2 .दूध और दही का साथ में प्रयोग

हालांकि दोनों ही दूध से बना प्रोडक्‍ट है लेकिन आयुर्वेद में इन दोनों का साथ में प्रयोग वर्जित माना गया है. माना  जाता है कि दोनों का साथ में प्रयोग करने से डायरिया, गैस, पेट में दर्द, इनडायजेशन जैसी समस्‍या हो सकती है.

3 आम के साथ दही

वैसे तो हम सभी को गर्मी के मौसम में आम लस्‍सी खाना पसंद होता है लेकिन ये हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह है. दरअसल दोनों की तासीर एक दूसरे से उलट है जिस वजह से जब आप इन दोनों को मिलाकर साथ  में खाते हैं तो शरीर पर त्‍वचा संबंधी समस्‍या हो सकती है. यही नहीं, यह शरीर में टॉक्सिन को बढ़ाता है जो हमारे डायजेशन को भी प्रभावित करता है.

4 .मछली और दही

कहा जाता है कि कभी भी दो प्रोटीनयुक्‍त भोजन का सेवन साथ में नहीं करना चाहिए. ऐसे में जब हम मछली के साथ दही का सेवन करते हैं तो इसके परिणामस्‍वरूप कई बीमारियां हो सकती है. दोनों में ही प्रोटीन भरपूर है जिससे इनके सेवन से अपच, पेट दर्द जैसी समस्‍या हो सकती है.

5 . उड़द दाल के साथ दही

दही के साथ अगर  हम उड़द दाल का सेवन करें तो पेट में एसिडिटी, सूजन, लूजमोशन  जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं इसलिए इन दोनों को कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

Embrace The Spring Season by Body Heat Releasing Secrets of Ayurveda | Brijwasi Ayurveda

An Ayurvedic Guide to Nurture Your Skin during Winter

Simple Tests to Verify the Purity of Your Honey